‘दृश्यम 2’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
वहीं अगर फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, ‘दृश्यम 2’ ने ओपनिंग डे पर करीब 15.38 करोड़ रुपये (Drishyam 2 Day 1 Box Office Collection) की कमाई आंकी गई है। वहीं इस फिल्म का कुल बजट 50 करोड़ रुपये तक है। ऐसे में पहले दिन को देखते हुए फिल्म के वीकेंड पर चलले के बड़े आसार नजर आ रहे हैं, जिससे इस बात का अंदाजा लगया जा सकता है कि आने वाले समय में फिल्म 10 से 20 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
जब मिस यूनीवर्स को 15 साल के लड़के ने गलत ढंग से छुआ था
#Drishyam2 overtakes #Tanhaji on *Day 1*…
⭐️ #Tanhaji: ₹ 15.10 cr
Screens: 3880⭐️ #Drishyam2: ₹ 15.38 cr
Screens: 3,302 pic.twitter.com/7UhFX5YRKO— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2022
इन फिल्मों को पछाड़ आगे निकली ‘दृश्यम 2’बड़ी बात ये है कि अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की ये फिल्म इस साल 2022 की दूसरी बपंर ओपनिंग वाली फिल्म रही। इस फिल्म ने रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की ‘ब्रह्मास्त्र’ काे पछाड़ दिया है। साथ ही फिल्म नें ‘राम सेतु’, ‘भूल भुलैया’, ‘बच्चन पांडे’, ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘विक्रम वेधा’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ आगे निकल चुकी हैं। वहीं अब देखना ये है कि फिल्म वीकेंड पर अपना कितना कमाल दिखा पाती है और कितने रिकॉर्ड तोड़ पाती है।
बिगड़ रहा है ‘बिग बॉस’ के घर का माहौल! Archan Gautam के बाद Mc Stan ने की हाथापाई
