वहीं इन दिनों दिशा अपनी इस फिल्म की प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो येलो टॉप और जिंस में नजर आ रही हैं. साथ ही वीडियो में वो दो चोटी बांधे नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद दिशा तेजी से ट्रोल हो रही है. यूजर्स उनको सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) के नाम पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस अपने कपड़ों के साथ अपने हेयर स्टाइल को लेकर ट्रोलर्स का शिकार हो गईं.
शादीशुदा है Radhika Apte, 2012 में की थी Benedict Taylor से शादी!
#UrfiJaved के नाम पर #DishaPatani हुईं ट्रोल, वजह जानकर रह जाएंगे दंगhttps://t.co/uETa6CwvS5
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) July 10, 2022
दिशा पटानी के ऐसे हेयर स्टाइल की वजह से उनका लुक इतना चेंज हो गया था कि एक नजर में उन्हें उनके फैंस पहचान ही नहीं पाए. दिशा के ऐसे रिवीलिंग कपड़ों को देखने के बाद यूजर्स को उर्फी जावेद की याद आ गई. वायरल वीडियो में यूजर्स ने उन्हें बार्बी डॉल तक कहना शुरू कर दिया. उनके कुछ फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आया, तो कुछ लोगों को उनका ये लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा ‘एकदम बार्बी डॉल की तरह दिख रही है’. वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘हमेशा की तहर सुंदर’.
Cuteness Overload 😍 #DishaPatani @DishPatani pic.twitter.com/CyyoIcbqoq
— Team Disha Patani Online (@TeamDishaOnline) July 10, 2022
एक यूजर ने दिशा को ट्रोल करते हुए लिखा ‘ये कुछ भी पहने तो बार्बी और उर्फी जावेद पहने तो गलत. क्यों भाई?’. एक अन्य यूजर ने लिखता है कि ‘कोई पैंट पकड़ लो मैडम की, कहीं गिर न जाए’. वहीं अगर दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो, फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के अलावा दिशा पाटनी फिल्म ‘योद्धा’ में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल के अंत में 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीह होगी.
सुहागरात पर प्रोड्यूसर ने की एक्ट्रेस बीवी Jean Harlow की पिटाई, बाद में पति की हुई मौत; आज तक नहीं सुलझा रहस्य
