मनोरंजन

desi boyz 2 akshay kumar john abrahams will look together in sequel with the same cast know the latest update | जल्द बनने जा रहा है Desi Boyz का सीक्वल, इस बार फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर !

script


locationनई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 10:07:31 am

Desi Boyz 2: 13 साल पहले रिलीज हुई देसी बॉयज फिल्म क भला कौन भूल सकता है। फिल्म ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर खबर आ रही है। जल्द ही दर्शकों को देसी बॉयज फिल्म का सीक्वल देखने को मिलगा।

 desi boyz 2

desi boyz 2

Desi Boyz 2: साल 2023 कई सारे सीक्वल साथ लेकर आया है। इस साथ आपको कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल देखने को मिलेंगे। इनमें ‘हेरा फेरी 3’, ‘भूल भुलैया 3’ , ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं अब एक और सुपरहिट फिल्म के सीक्वल की खबर सामने आ रही है। खबर है कि जल्द ही देसी बॉयज का सीक्वल धमकने वाला है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की जबरदस्त बॉडिंग देखने को मिली थी। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म के सीक्वल यानी ‘देसी बॉयज 2’ (Desi Boyz 2) को सेम कास्ट के साथ बनाया जाएगा, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top