बता दे कि मंगलवार को उनका रेड कार्पेट आउटफिट इसके ठीक विपरीत नजर आया। दीपिका पादुकोण ने जो ड्रेस पहन रखी थी उसमें वह बिलकुल भी कंफर्टेबल महशूस नहीं कर रही थी। उन्होने ऑरेन्ज कलर का लांग गाउन कैरी किया था। इस ऑरेन्ज गाउन की ट्रेल काफी लंबी होने और कोई असिस्टेंट साथ नहीं होने के चलते दीपिका खुद ही पूरे वक्त अपनी ड्रेस को संभालती दिखीं।
वह फोटोशूट के दौरान भी अपने कपड़ो को ही संभालती दिख रही थी। फोटोशूट के दौरान उनका ये आउटफिट बार-बार दिक्कत का सबब बन रहा था।चीजें थोड़ी ड्रमैटिक हो गईं क्योंकि इतनी भारी ट्रेल के साथ चल पाना भी किसी मुसीबत से कम नहीं था। ड्रेस संभालने के चक्कर में दीपिका को बहुत अजीब ढंग से चलना पड़ रहा था। जिसके कारण उन्हें अब ट्रोल का सामना करना पड़ रहा हैं।
Deepika Padukone floundered in an elaborate tangerine dress before the red carpet steps were mounted. Victory at last. #cannes2022 @Festival_Cannes #CannesFilmFestival2022 pic.twitter.com/r2QgkDrmQ6
— Brut India (@BrutIndia) May 24, 2022
हालांकि दीपिका ने खुद भी इस आउटफिट में अपनी फोटो शेयर की है। दीपिका पादुकोण का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। इंस्टाग्राम पर इस आउटफिट में वह अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने लिखा, ‘यही सब कुछ है।’
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिशा वकानी दूसरी बार बनीं मां, भाई ने शेयर की खुशखबरी
