मुंबईPublished: Sep 15, 2023 02:33:08 pm
Deepika Padukone: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण जब भी फिल्म में साथ नजर आते हैं तो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है। ऐसे में दीपिका ने खुद को शाहरुख खान के लिए लकी कहा है। सोशल मीडिया पर दीपिका ने अपने और किंग खान के बीच रिश्ते का खुलासा किया है।
कैसा है दीपिका और किंग खान का रिश्ता
Deepika Padukone शाहरुख खान की फिल्म जवान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है। दीपिका पादुकोण लीड एक्ट्रेस ना होते हुए भी सुर्खियों में हैं। दरअसल, दीपिका का फिल्म में स्पेशयल अपीयरेंस था और कम स्क्रीन स्पेस होने के बावजूद दीपिका की खूब तारीफ हो रही है। इस बीच अब दीपिका से हाल ही में पूछा गया कि उन्होंने जवान के लिए कितनी फीस ली है? इससपर दीपिका ने अपने और किंग खान के बीच रिश्ते का खुलासा किया है।
