इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि दूसरी बेटी के जन्म में उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा। देबिना की दूसरी बेटी सी सेक्शन से हुई और इसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने ब्लॉक के जरिए दिखाई। देबिना के इस ब्लॉग को देखकर हर कोई कह रहा है कि मां बनना आसान नहीं।
यह भी पढे़ं- श्रद्धा की कहानी देख छलका कनिष्का सोनी का दर्द
Welcome our baby girl into the world. As ecstatic as we are becoming parents again, we appreciate some privacy at this time as our baby has come into the world sooner than due. Keep blessing and showering your continued love. @imdebina pic.twitter.com/dTGRBBzoAg
— debina bon choudhary (@imdebina) November 11, 2022
देबिना द्वारा शेयर की गई वीडियो में गुरमीत ने बताया कि वो काफी नर्वस हैं। वीडियो में गुरमीत देबिना के साथ अंदर ऑपरेशन थिएटर में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान देबिना बार-बार कहती हैं कि क्या सब के साथ ऐसा होता है…सब ठीक है ना…
एक्ट्रेस ने अपने चैनल पर दो वीडियो शेयर किए हैं। पहले में उनके पति गुरमीत चौधरी बता रहे हैं कि वह पत्नी की डिलीवरी को लेकर नर्वस हैं। वहीं दूसरे में देबिना की डिलीवरी हो रही है।
पहले तो एक्ट्रेस के सारे चेकअप होते हैं फिर देबिना को अंदर भेज दिया जाता है। एक वीडियो में हॉस्पिटल के अंदर का नजारा भी दिखाया है। वीडियो में गुरमीत ने ऑपरेशन रूम के अंदर खड़े होकर फैंस को दिखाया कि देबीना की डिलीवरी कैसे हुई थी।
वीडियो में देबिना ने ये भी बताया कि आखिर क्यों उनकी दूसरी बेटी की डिलीवरी इतनी जल्दी हुई। दोनों ही एक्टर्स के चेहरे पर खुशी और नर्वसनेस साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में देबिना ने ऑपरेशन रूम का भी नजारा दिखाया है। डॉक्टरों के साथ ऑपरेशन रूम में देबिना के पति गुरमीत भी मौजूद थे।
देबिना ने अपने फैंस को अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी दी थी और कहा था डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह से उनकी डिलीवरी कभी भी हो सकती है। साथ ही बच्चे का साइज बहुत बढ़ रहा है पेट में पानी भी…देबिना कहती है कि अगर मैं ज्यादा वेट करूं तो वाटर ब्रेक हो सकता है इसलिए मैं तैयार हूं इसके लिए क्योंकि कभी भी अस्पताल जाना पड़ सकता है।
यह भी पढे़ं- विक्की कौशल ने माधुरी को बताया फर्स्ट क्रश फिर किया रोमांटिक डांस
