मनोरंजन

couple claiming that superstar dhanush is their biological son | धनुष के असली माता-पिता आए सामने? कहा- फिल्मों में जाने के लिए घर से भाग गए थे एक्टर

open-button


धनुष की ओर से ये लीगल नोटिस उनके वकील एस हाजा मोहिदीन गिष्टी ने भेजा है। नोटिस में लिखा है, “मेरे क्लाइंट आप दोनों से झूठे, अक्षम्य और मानहानि से भरे आरोप लगाने से बचने की गुजारिश करते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अपनने अधिकारों की रक्षा और आपको आगे बढ़ने से रोकने के लिए मेरे क्लाइंट को अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन पर लगाए गए इन झूठे, अक्षम्य और मानहानि से भरे आरोपों के लिए और उनकी प्रतिष्ठा को दांव पर लगाने के लिए आप पर मानहानि का केस चलाया जाएगा।”

couple claiming that superstar dhanush is their biological sonधनुष और उनके पिता ने कपल को एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करने के लिए कहा है। जिसमें कपल को उन पर लगाए गए झूठे आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी होगी। नोटिस के मुताबिक, ऐसा न करने पर, कपल को मुआवजे के तौर पर मानहानि के लिए 10 करोड़ रुपए देने होंगे।

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, कैथिरेसन और मीनाक्षी का कहना है कि धनुष उनके बेटे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि धनुष उनके तीसरे बेटे हैं, जो फिल्मों में आने के लिये घर से भाग गये थे। कैथिरेसन का आरोप है कि धनुष ने कोर्ट में गलत पैटर्निटी टेस्ट रिपोर्ट सबमिट कराई है। मदुरै हाई कोर्ट की बेंच द्वारा काथिरेसन की याचिका खारिज होने के बाद मद्रास हाई कोर्ट द्वारा इस मामले के संबंध में धनुष के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने कथित तौर पर धनुष से 65,000 रुपए के मासिक मुआवजे की मांग भी की थी।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top