मुंबईPublished: Aug 02, 2023 03:26:03 pm
Commando trailer: कमांडो के ट्रेलर से साफ है कि अदा शर्मा और प्रेम की इस फिल्म में देशभक्ति की भावना खूब देखने को मिलेगी।
11 अगस्त को सिनेमाघरों के साथ-साथ OTT पर भी धमाका होने जा रहा है।
Commando trailer: अदा शर्मा की आने वाली वेब सीरीज ‘कमांडो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में अदा शर्मा और प्रेम जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। ये वेब सीरीज सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ के साथ ही 11 अगस्त को आ रही है, हालांकि इसका इन फिल्मों से सीधा क्लैश नहीं होगा। ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जबकि कमांडो हॉटस्टार पर आएगी। सनी और अक्षय की फिल्में एक साथ ये वेब सीरीज आएगी तो इसका थोड़ा बहुत नुकसान इन बड़े सितीरों की फिल्मों को भी उठाना पड़ सकता है।
