Published: Dec 26, 2022 01:10:01 pm
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और फिल्म मेकर रोहित शेट्टीकी फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। ‘सर्कस’ ने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह निराश किया है। अपने ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने अब तक केवल 20 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।

Cirkus Weekend box office collection Day 3: Ranveer Singh-Rohit Shetty’s film underperforms on first weekend
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी दुर्दशा होगी, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। इस फिल्म को क्रिसमस के मौके पर मेगा रिलीज किया गया, लेकिन फिल्म फर्स्ट वीकेंड में ही पानी भरती हुई नजर आई। पहले तीन दिनों में यह फिल्म 20 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है। हालांकि, रविवार को रिलीज के तीसरे दिन फिल्म की कमाई शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले थोड़ी बढ़ी जरूर है, लेकिन क्रिसमस के सेलिब्रेशन और छुट्टी के बावजूद फिल्म दर्शकों को थिएटर्स तक नहीं खींच पाई। आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की है?
