नई दिल्लीPublished: Dec 06, 2022 10:01:41 am
Kirstie Alley Passed Away : टीवी और फिल्मों से अपना नाम कमाने वाली किर्स्टी एली (Kirstie Alley) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। किर्स्टी एली के निधन की जानकारी उनके बच्चों ट्रू स्टीवेन्सन और लिली पार्कर स्टीवेन्सन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी।

Hollywood Actress Kirstie Alley Passed Away
Kirstie Alley Death : ‘चीयर्स’ और ‘ड्रॉप डेड गॉर्जियस’ की स्टार और अमेरिकन एक्ट्रेस किर्स्टी एली (Kirstie Alley) ने 71 साल की उम्र में दुनिया का अलविदा कह दिया है। टीवी और फिल्मों से अपना नाम कमाने वाली किर्स्टी एली लंबे समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहीं थीं। एक्ट्रेस (Kirstie Alley Passed Away) के निधन की जानकारी उनके बच्चों ट्रू स्टीवेन्सन और लिली पार्कर स्टीवेन्सन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए दी। जैसे ही किर्स्टी एली के निधन की जानकारी मिली तो उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट पर एक नोट शेयर किया।
