मनोरंजन

Box Office collection day 3 Shahrukh Khan Pathaan earn 34 crore know gandhi godse ek yudh varisu and thunivu Report | तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई पठान की रफ़्तार, थुनिवु-वारिसु का जलवा रहा कायम

open-button


locationमुंबईPublished: Jan 28, 2023 10:14:50 am

Pathaan Box Office Collection Day 3 : पठान ने रिलीज के महज दो दिनों में ही कमाल और धमाल सब मचा दिया था। हालांकि तीसरे दिन फिल्म ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा पाई है। जबकि साउथ की थुनिवु और वारिसु का जलवा कायम है। वहीं राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे: एक युद्ध का धीमी गति से चल रही है।

box_office_collection_day_3_shahrukh_khan_pathaan_earn_34_crore_know_gandhi_godse_ek_yudh_varisu_and_thunivu_report.jpg

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज के बाद से ही धुंआधार कमाई कर रही है। लेकिन तीसरे दिन फिल्म की रफ़्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती दिखाई दी है। इसका एक कारण नॉन हॉलिडे भी माना जा रहा है। जिसकी वजह से मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ गया है। दरअसल, महज दो दिनों में ही शाहरुख की फिल्म ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि तीसरे दिन भी फिल्म 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ एक और रिकॉर्ड पर पठान ने अपना नाम लिखवा लिया है। वहीं साउथ की फिल्में ‘थुनिवु’ और ‘वारिसु’ फिल्मों का जलवा भी कम नहीं हो रहा है। जबकि राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ भी कुछ खास कमाल दिखा नहीं पा रही है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top