मुंबईPublished: Sep 19, 2023 05:12:25 pm
Women Reservation Bill: पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बैठक में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी, जिससे अब इसे संसद के दोनों सदनों में पेश करने का रास्ता साफ हो गया। बिल को मंजूरी मिलने पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत और ईशा गुप्ता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपना टाइम आ गया है।
Women Reservation Bill: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार महिलाओं लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। बिल को मंजूरी मिलने के बाद अब कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नए संसद भवन पहुंचकर इस फैसले पर खुशी जताई है।
.
Source
