बॉलीवुड

Why Taran Adarsh ​​changed his review of Sunny Deol film Gadar 2 | Gadar 2: तरण आदर्श ने किसके डर से चेंज किया ‘गदर 2’ का रिव्यु, जानें क्या है इसके पीछे की सच्चाई

Why Taran Adarsh ​​changed his review of Sunny Deol film Gadar 2 | Gadar 2: तरण आदर्श ने किसके डर से चेंज किया 'गदर 2' का रिव्यु, जानें क्या है इसके पीछे की सच्चाई


Gadar 2 Taran Adarsh: क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म ‘गदर 2’ के बारे में अच्छाइयां और कमियां बताई हैं। साथ ही तरण आदर्श ने फिल्म को कम स्टार देने के बाद उसमें बदलाव किए हैं।

Gadar 2 Taran Adarsh: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की OMG 2 भी रिलीज हुई। दोनों फिल्मों को अच्छा रिस्पांस मिला है लेकिन दोनों फिल्मों की कमाई में कोई मुकाबला नहीं है। जहां, गदर 2 को बंपर ओपनिंग मिली है वहीं, ओएमजी 2 को भी ठीक ठाक रिस्पांस मिला है।

गदर 2 मूवी का रिलीज से पहले बाजार में जबरदस्त का हाइप था। दर्शकों और क्रिटिक्स को फिल्म कैसी लगी, हर कोई यह जानना चाहता है। सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कई ट्वीट्स दिखाई दे रहे हैं। इनमें कुछ दर्शकों के हैं तो कुछ जाने-माने क्रिटिक्स के हैं।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top