बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने जब करीना कपूर के लिए साड़ी खरीदी थी। उस दौरान उन्होंने बुनकर को साड़ी की कीमत से चार गुना पैसा दिया था।
नई दिल्ली
Published: January 28, 2022 04:38:32 pm
आमिर खान (Aamir Khan) जल्द ही करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों सितारों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है आमिर खान (Aamir Khan) जल्द ही करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक बार आमिर खान (Aamir Khan) ने एक खास तरह की डिजाइनर साड़ी खरीदकर करीना को गिफ्ट की थी जिसके लिए उन्होंने चार गुना ज्यादा कीमत चुकाई थी। करीना ने जो VIDEO शेयर किया है उसमें आमिर खान दुकानदार से पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या वे साड़ी खरीद सकते हैं। जवाब में दुकानदार हां कहता है। तब आमिर कहते हैं कि वो इस साड़ी को करीना को गिफ्ट करेंगे। आमिर इस साड़ी के लिए करीब 25 हजार चुकाते हैं।

गौरतलब है कि करीना कपूर आमिर खान के साथ साल 2010 में चंदेरी आई थीं। दोनों ने यहां के बुनकरों से मुलाकात की थी और चंदेरी की साड़ियां देखी थीं। गौरतलब है कि आमिर और करीना चंदेरी में प्राणपुरा गांव में हुकुम कोरी बुनकर के घर रुके थे और फिर खूनी दरवाजा टूरिस्ट प्लेस भी गए थे। आमिर ने जो साड़ी करीना को दी थी वह यहां करीना सिस्का के नाम से प्रसिद्ध है। इसके साथ ही आमिर ने करीना को सोने की अंगूठी भी दी थी। बताया जाता है कि दोनों थ्री-इडियट फिल्म के प्रमोशन के लिए यहां आए थे।
वीडियो में आमिर खान जिस साड़ी की खूबसूरती पर फिदा नजर आ रहे हैं, उसको बनाने में करीब 15 दिन का समय लगा था। ये बात खुद दुकानदार आमिर खान से कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस साड़ी को करीना कपूर अपने ऊपर ट्राइ करके भी देखती हैं, जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रही थी। बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर लाल सिंह चड्ढा से पहले तलाश और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
बता दें कि, आमिर खान और करीना कपूर साल 2009 में चंदेरी आए थे। चंदेरी की साड़ियां दुनियाभर में मशहूर हैं। आमिर खान और करीना कपूर चंदेरी के बुनकरों से मिलने पहुंचे थे। दोनों ने एक बुनकर के घर खाना भी खाया था। आमिर और करीना की ऑनस्क्रीन जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है। दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं।

जब इस एक्ट्रेस के पीछे धर्मेंद्र ने विनोद खन्ना को मारा था धक्का
अगली खबर
.
Source
