अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री तनुजा ने एक बार अभिनेता धर्मेंद्र को थप्पड़ मार दिया था, जिसकी वजह उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
नई दिल्ली
Published: January 28, 2022 03:43:55 pm
बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हर कलाकार के पीछे कई मजेदार किस्से होते हैं। सुनहरे पर्दे पर दिखाई गई कहानियां तो मजेदार होती ही है लेकिन सितारों की निजी जिंदगी में भी कुछ वाकिए ऐसे हो जाते हैं जिनके चर्चे इंडस्ट्री में हमेशा होते रहते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं हिंदी सिनेमा के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र और 60-70 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री तनुजा से जुड़ा एक रोचक किस्सा जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। तनुजा ने अपने फिल्मी करियर में धर्मेंद्र से लेकर अभिताभ बच्चन तक सभी बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है।

तनुजा ने पूरे भारत में विभिन्न फिल्म उद्योगों में काम किया है। वहीदा रहमान और जया प्रदा जैसी कई अभिनेत्रियों ने अपने इंटरव्यूज में धर्मेंद्र को सबसे ज्यादा फ्लर्ट करने वाला अभिनेता बताया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, फ्लर्ट करने वाली आदत की वजह से धर्मेंद्र को तनुजा (Tanuja) के हाथ से थप्पड़ तक खाना पड़ गया था। इस बात का खुलासा तनुजा ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।

फिल्मफेयर के एक इंटरव्यू के दौरान तनुजा ने कहा, ‘हम लोग दुलाल गुहा की फिल्म ‘चांद और सूरज’ की शूटिंग कर रहे थे। और उस समय धर्मेंद्र और मैं दोस्तों के साथ खा पी रहे थे और हमने खूब मजे किए, उन्होंने मेरा परिचय अपनी पत्नी प्रकाश से करवाया था। उस समय सनी देओल केवल 5 साल के थे और उनकी बेटी लाली उनकी गोद में थी जो कि सिर्फ 6 महीने की थी।’
जब इस एक्ट्रेस के पीछे धर्मेंद्र ने विनोद खन्ना को मारा था धक्का
इसके आगे तनुजा ने कहा, ‘एक दिन धर्मेंद्र ने मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की, जिसकी वजह से मैंने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया और कहा ‘बेशरम! मैं तुम्हारी पत्नी को जानती हूं और तुम मुझसे ही फ्लर्ट करने की हिम्मत कर रहे हो। जिस पर धर्मेंद्र ने शर्मिंदा होकर कहा था कि तनु, मेरी मां, सॉरी बोलता हूं! मुझे अपना भाई बना ले। और मैंने यह कहकर मना कर दिया था कि मैं अपने भाई जयदीप के साथ ही खुश हूं। धर्मेंद्र के काफी समझाने के बाद मैंने एक काला धागा लिया और उसे उसकी कलाई पर बांध दिया था।’
तनूजा और धर्मेंद्र ने ‘चांद और सूरज’, ‘बहारें फिर आएंगी’, ‘इज्जत’ और ‘दो चोर’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। धर्मेंद्र और तनूजा के बाद उनके बच्चों ने भी एक दूसरे के साथ काम किया है।
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को लेकर जावेद अख्तर ने किया ट्विट, लोगों ने किया ट्रोल
अगली खबर
.
Source
