बॉलीवुड

When Randeep Hooda met Charles Sobhraj in jail, the ‘Bikini Killer’ asked this question | सीरियल किलर शोभराज से जब रणदीप हुड्डा मिलने गए थे जेल, बिकिनी किलर ने पूछा था ये सवाल

open-button


locationनई दिल्लीPublished: Dec 23, 2022 02:57:47 pm

‘बिकनी किलर’ नाम से कुख्यात चार्ल्स शोभराज हत्या के सिलसिले में 2003 से नेपाल के काठमांडू की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। लेकिन 2 दशकों के बाद वह जेल से बाहर आ गया है। नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने हत्यारे को रिहा करने का आदेश जारी किया था। 2015 में चार्ल्स शोभराज पर एक फिल्म बन चुकी है, जिसमें उसके रोल का अभिनय रणदीप हुड्डा ने किया था।

When Randeep Hooda met Charles Sobhraj in jail, the ‘Bikini Killer’ asked this question

When Randeep Hooda met Charles Sobhraj in jail, the ‘Bikini Killer’ asked this question

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक दुनिया में ‘बिकनी किलर’ के नाम से कुख्यात फ्रांसीसी सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को रिहा कर दिया है। चार्ल्स शोभराज को 19 साल तक जेल में रहने के बाद रिहा कर दिया गया। कोर्ट ने कहा कि उसे उम्र के आधार पर रिहा किया गया है। चार्ल्स को 2003 में दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में नेपाल में गिरफ्तार किया गया था। उस पर भारत, थाईलैंड और तुर्की में 20 से अधिक महिलाओं की हत्या का भी आरोप है। चार्ल्स के जीवन पर एक फिल्म और एक वेबसीरीज भी बन चुकी है। फिलहाल चार्ल्स अपनी रिहाई को लेकर सुर्खियों में हैं।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top