राजुकमार की बात सुनकर सूरज बड़जात्या सलमान खान को उनसे मिलवाने ले गए। सलमान खान राजकुमार से पहले मिले नहीं थे ऐसे में जब वो उनके सामने आए तो सलमान ने पूछ लिया कि, ‘आप कौन? राजकुमार बहुत मशहूर कलाकार थे, ऐसे में इंडस्ट्री में नए नवेले आए सलमान खान के मुंह से ऐसी बातें सुनकर उनका पारा चढ़ गया।
इस बात को सुनकर वो आग बबूला हो गए और उन्होंने सलमान खान को खरी खोटी सुना दी। उन्होंने सलमान को फटकारते हुए कहा “बरखुरदार! यह बात अपने अब्बा सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं?”

आपको बता दें कि राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था। उन्होंने बॉालीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। इनमें ‘काजल’, ‘हमराज’, ‘नीलकमल’, ‘दिल एक मंदिर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही वो अपनी दमदार आाज के लिए भी जाने जाते हैं। गले पर हाथ फेरते हुए राजकुमार जिस अंदाज में ‘जानी’ बोलते थे वो दर्शकों के दिल में उतर जाता था।
.
Source
