बॉलीवुड

when raaj kumar said salman khan go and ask your father about me | Salman khan ने भरी महफिल में जब Raaj Kumar से कही थी ये बात, झल्लाए एक्टर ने कहा- अपने अब्बा से पूछकर आओ हम कौन हैं?

open-button


राजुकमार की बात सुनकर सूरज बड़जात्या सलमान खान को उनसे मिलवाने ले गए। सलमान खान राजकुमार से पहले मिले नहीं थे ऐसे में जब वो उनके सामने आए तो सलमान ने पूछ लिया कि, ‘आप कौन? राजकुमार बहुत मशहूर कलाकार थे, ऐसे में इंडस्ट्री में नए नवेले आए सलमान खान के मुंह से ऐसी बातें सुनकर उनका पारा चढ़ गया।

इस बात को सुनकर वो आग बबूला हो गए और उन्होंने सलमान खान को खरी खोटी सुना दी। उन्होंने सलमान को फटकारते हुए कहा “बरखुरदार! यह बात अपने अब्बा सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं?”

raaj kumar ये सुनने के बाद सलमान खान हैरत में पड़ गए। इसके बाद सलमान खान से सूरज ने बताया कि ये राज कुमार हैं। ये सुनते ही दबंग खान ने राज कुमार से माफी मांगी, लेकिन राज कुमार वहां से निकल गए।

आपको बता दें कि राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था। उन्होंने बॉालीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। इनमें ‘काजल’, ‘हमराज’, ‘नीलकमल’, ‘दिल एक मंदिर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही वो अपनी दमदार आाज के लिए भी जाने जाते हैं। गले पर हाथ फेरते हुए राजकुमार जिस अंदाज में ‘जानी’ बोलते थे वो दर्शकों के दिल में उतर जाता था।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top