जिसके ऊपर उन्होंने कमर से रस्सी से बनी नेट की स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में उर्फी गाड़ी से उतरती हैं और ब्लेजर अपने कंधों पर लटका लेती हैं. इसके बाद वह फोटोज क्लिक करवाती हैं. उर्फी जावेद का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं कई ट्रोलर्स उनको ट्रोल करते हुए कमेंट्स में उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
बीजेपी नेता Subramanian Swamy ने Akshay Kumar पर केस करने का किया ऐलान, जानें क्या है पूरा मामला?
#urfijaved 😍🔥📸@Urfi7javed @viralbhayani77 pic.twitter.com/4dzsy4FbNG
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) July 28, 2022
एक यूजर ने लिखा ‘इस पर तो रणवीर सिंह Part-2 बनेगी’. वही एक ने लिखा कि ‘पागल है’. एक और यूजर ने लिखा ‘हे भगवान… ये क्या है?’. एक और यूजर लिखता है ‘यार कुछ भी’. एक और यूजर लिखता है कि ‘क्या होगा इसका पता नहीं’. एक यूजर लिखता है ‘फैशन का नाम ही खराब कर दिया’. एक यूजर ने उर्फी को ‘बदतमीज लड़की’ तक कह दिया.
बता दें कि एक्स बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद खुद भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. साथ ही अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. अभी तक एक्ट्रेस बोरी, बिजली की तार, कैंडी, फोटोज जैसी कई चीजों से बनीं आउटफिट में नजर आ चुकी हैं.
Shah Rukh Khan की भविष्यवाणी हो रही सच? न्यूड फोटोशूट के पछड़े में फंसे Ranveer Singh को लेकर ‘किंग’ ने सालों पहले बता दी थी ये बात
.
Source
