बॉलीवुड

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 7: Ranbir Kapoor Shraddha Slow Mumbai Delhi NCR to hold at levels India biz TJMM | 7वें दिन ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का जलवा खत्म, बंद डब्बे में गई रणबीर श्रद्धा कपूर की फिल्म

script


locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2023 01:27:22 pm

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 7: 7वें दिन ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का जलवा खत्म होता नजर आ रहा है। फिल्म को अभी केवल 7 दिन ही पूरे हुए है और रणबीर श्रद्धा कपूर की फिल्म अभी से बंद डब्बे में चली गई है। तो वहीं शाहरुख के फैंस का कहना है कि किसी भी फिल्म में नहीं है इतना दम जो ले सकें पठान से पंगा।

tjmm_day_7.jpg

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 7

Tu Jhoothi Main Makkaar Day 7: 7वें दिन ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर खत्म होता नजर आ रहा है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म (TJMM) 7 ही दिनों में बंद डब्बे में जाती हुई नजर आ रही है। अबतक फिल्म का कलेक्शन कभी कम तो कभी ठीकठाक रहा। बहरहाल, 200 करोड़ के बजट में बनी यह अब तक 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इससे पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की सेल्फी, कार्तिक आर्यन की शहजादा का भी ऐसा हाल बेहाल हुआ था। सात दिनों में फिल्म की कमाई में अबतक कोई उछाल देखने को नहीं मिला है। इस बात से रणबीर श्रद्धा कपूर के फैंस बेहत उदास हो गए हैं। लेकिन इसमें किया भी क्या जा सकता है। 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान लागातार कमाई के करोड़ों आंकड़े पार करके कई इतिहास रच चुकी है। फिल्म की लगाताक सक्सेस से शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ ही उनके फैंस भी बेहद खुश हैं। चलिए आपक बताते हैं कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का 7वें दिन का कलेक्शन कितना रहा।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top