मुंबईPublished: Sep 06, 2023 04:54:50 pm
Jawan Vs The Nun 2: शाहरुख खान की जवान को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी ये अमेरिकी हॉरर फिल्म। इस फिल्म का नाम द नन 2 है। यह साल 2018 में आई फिल्म द नन का पार्ट 2 है।
Jawan Vs The Nun 2: सालों से दर्शकों के दिलों में खौफ पैदा करने वाली ये द नन 2 अब फिर नींद उड़ाने आ रही है। हॉरर फिल्म के शौकीन दर्शक इस फिल्म की सीरीज को काफी पसंद करते हैं। लेकिन इस बार ‘द नन’ का मुकाबला शाहरुख खान से होने वाला है। 7 सितंबर को शाहरुख खान की जवान भी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
.
Source
