कुछ ऐसा किया था लड़के ने…
अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि ‘वहां पर कई सारे आदमी थी और ऐसे में उसे लगा था कि मुझे पता नहीं लगेगा, लेकिन मैंने उसका हाथ पकड़ा और अपनी ओर खींचा। तब मैंने देखा कि वो तो एक बच्चा है। उस लड़के के मुझे गलत ढंग से छूने पर मैं कई एक्शन ले सकती थी, लेकिन वो सिर्फ 15 साल का था। मैंने उसको पकड़ा और उसे अपने साथ आगे ले गई और रास्ते में कहा कि सोचो अगर मैं अभी इस बारे में सब से कह दूं तो तुम्हारी जिंदगी का क्या होगा बच्चा?
Nora Fatehi FIFA World Cup : फैंस को मिलेगा नोरा फतेही से मिलने का Golden Chance!
#47 ❤️😍💃🏻 pic.twitter.com/PibCJJEzMg
— sushmita sen (@thesushmitasen) November 18, 2022
लड़के ने बनाए बेकार के बहाने सुष्मिता इस किस्से में आगे जिक्र करते हुए कहा कि ‘पहले तो उस लड़के ने बहानेबाजी शुरू की कि उसने ऐसा नहीं किया, लेकिन फिर मैंने कहा कि बेटा किया तो है आपने। आप सच कह दो तो। दोनों के लिए अच्छा होगा। इसके बाद उस लड़के ने अपनी गलती मान ली और कहा कि उसने गलत इरादे से ही मुझे छुआ था, जिस पर मैंने कहा आपको पता है कि आपकी जिंदगी खराब हो जाएगी। इसके बाद उसने मुझे प्रॉमिस किया था कि वो कभी भी ऐसा दोबारा नहीं करेगा’।
गलती का एहसास करना जरूर
इतना ही नहीं सुष्मिता ने अपने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि ‘ये एक बड़ा फर्क है। हमें किसी को एग्जांपल नहीं बनाना है। बल्कि उसे उसकी गलती समझाना है, ताकि ऐसा दोबारा न हो’। एक्ट्रेस ने बात करते हुए आगे कहा कि ‘मुझे अहसास हुआ था कि उस 15 साल के लड़के को शायद किसी ने कभी समझाया ही नहीं था। सजा देने से शायद वो और रिबेल हो जाता, लेकिन समझाइश से वो जरूर सुधर गया होगा’।
“It’s a woman’s world & I am the man in it” 👊😄❤️ Yesssss Amadeus YOU INDEED ARE!!!😍😄💋
Happppyyyyyy 3rd Birthday to my handsome, most loving, kind, naughty & compassionate Godson Amadeus!!😇💋💃🏻🎶
We loooooove you #Poocha Thank you for gracing our lives!!🥰💋 pic.twitter.com/UpKoN4yDhN
— sushmita sen (@thesushmitasen) August 21, 2022
ताली में नजर आएंगी सुष्मितावहीं अगर एक्ट्रेस के काम की बात की जाए तो, सुष्मिता के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनको वो काफी सोच समझ कर करती हैं। इतना ही नहीं उनके एक्टिंग और किरदारों को काफी पसंद भी किया जाता है। अपने दमदार अभिनय के लिए एक्ट्रेस हर बार वाहवाही भी लूट हैं। सुष्मिता जल्दी ही ‘ताली’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें वो एक ट्रांस वुमन का किरदार निभाती नजर आएंगीं। साथ ही फिल्म का एक पोस्ट भी जारी हो चुकी है।
सुष्तिमता की पर्सनल लाइफ
Bigg Boss 16 Update: बिग बॉस के घर में Sumbul Touqeer का बदल रहा बिहेवियर! Salman Khan ने पूछा ये सवाल?
.
Source
