Sunny Deol Shah Rukh Khan: फिल्म ‘डर’ में साथ काम करते हुए शाहरुख और सनी देओल के रिश्ते खराब हो गए थे।
डर के एक सीन में सनी और शाहरुख(बांयें), दोनों एक्टर गदर 2 की सक्सेस पार्टी में(दांयें)
Sunny Deol Shah Rukh Khan: साल 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ के बाद शाहरुख खान और सनी देओल के रिश्ते ऐसे बिगड़े थे कि दोनों ने साल 16 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की। हाल ही में दोनों के बीच की बर्फ पिघली और ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में शाहरुख पहुंचे। दोनों इस दौरान एक-दूसरे से गले भी मिले। सनी देओल ने शाहरुख के साथ अपने झगड़े पर टीवी शो आप की अदालत में बात की है।
सनी देओल ने शाहरुख के साथ झगड़े की बात पर कहा, एक वक्त आता है जब आप सब कुछ भूल जाते हैं और समझते हैं कि जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था क्योंकि वह बचपना था। मुझे भी लगता है कि डर के बाद जो हुआ वो बचपना था और नहीं होना चाहिए था। हालांकि अब वो बीते वक्त की बात है। मैं और शाहरुख कई बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं। हाल ही में उन्होंने पूरे परिवार के साथ मेरी फिल्म गदर 2 देखी, उन्होंने मुझे फोन करके फिल्म की तारीफ भी की।
.
Source
