बॉलीवुड

Sunny Deol says his feud with Shah Rukh Khan was childish | सनी देओल बोले- 30 साल पहले शाहरुख से हुई लड़ाई था बचपना, बताया अब कितनी होती है बातचीत

script


Sunny Deol Shah Rukh Khan: फिल्म ‘डर’ में साथ काम करते हुए शाहरुख और सनी देओल के रिश्ते खराब हो गए थे।

Sunny Deol ShahRukh khan

डर के एक सीन में सनी और शाहरुख(बांयें), दोनों एक्टर गदर 2 की सक्सेस पार्टी में(दांयें)

Sunny Deol Shah Rukh Khan: साल 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ के बाद शाहरुख खान और सनी देओल के रिश्ते ऐसे बिगड़े थे कि दोनों ने साल 16 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की। हाल ही में दोनों के बीच की बर्फ पिघली और ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में शाहरुख पहुंचे। दोनों इस दौरान एक-दूसरे से गले भी मिले। सनी देओल ने शाहरुख के साथ अपने झगड़े पर टीवी शो आप की अदालत में बात की है।

सनी देओल ने शाहरुख के साथ झगड़े की बात पर कहा, एक वक्त आता है जब आप सब कुछ भूल जाते हैं और समझते हैं कि जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था क्योंकि वह बचपना था। मुझे भी लगता है कि डर के बाद जो हुआ वो बचपना था और नहीं होना चाहिए था। हालांकि अब वो बीते वक्त की बात है। मैं और शाहरुख कई बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं। हाल ही में उन्होंने पूरे परिवार के साथ मेरी फिल्म गदर 2 देखी, उन्होंने मुझे फोन करके फिल्म की तारीफ भी की।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top