मुंबईPublished: Aug 14, 2023 08:35:10 pm
Sunny Deol on Gadar 3: ‘गदर 3’ में भी लीड एक्टर सनी देओल ही होंगे और डायरेक्शन अनिल शर्मा करेंगे।
गदर में निभाया सनी देओल का किरदार तारा सिंह दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
Sunny Deol on Gadar 3: 11 अगस्त को रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने पहले 3 दिन में ही 134 करोड़ का भारी भरकम कलेक्शन किया है। जिसके बाद चर्चा है कि फिल्म निर्माता जी स्टूडियोज फिल्म के तीसरे पार्ट ‘गदर 3’ पर काम कर रहा है। इस पर अब फिल्म के एक्टर सनी देओल ने अब खुद जवाब दिया है।
.
Source
