बॉलीवुड

sukhwinder singh music video shri hanuman chalisa launched in ayodhya | सुखविंदर सिंह की और से रामभक्तों को अनमोल भेंट,अयोध्या में लॉन्च हुई श्री हनुमान चालीसा

open-button


बॉलीवुड के बुलंद सिंगर और नेशनल अवार्ड विनर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) राम भक्तों के लिए एक बड़ा तोहफ़ा दिया हैं। जिसे सुन सभी राम भक्त ख़ुश हो गए हैं।

Updated: April 16, 2022 02:48:11 pm

बॉलीवुड के बुलंद सिंगर और नेशनल अवार्ड विनर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने राम भक्तों को एक बड़ा तोहफ़ा दिया हैं। सुखविंदर राम भक्तों को एक ऐसा तोहफ़ा दिया है जिसे सुन सभी का सिर श्रद्धा से झुक गया हैं। सुखविंदर सिंह श्री हनुमान चालीसा लेकर आ गए हैं।सिंगर ने श्री राम की नगरी अयोध्या जाकर उनके चरणों में नतमस्तक होकर अपने इस म्यूजिक वीडियो के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया।

sukhwinder singh music video shri hanuman chalisa launched in ayodhya

sukhwinder singh music video shri hanuman chalisa launched in ayodhya

बता दें कि प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या जाकर उनके चरणों में झुक कर सुखविंदर ने अपने नए म्यूज़िक वीडियो के लिए श्रीराम से आशीर्वाद लिया हैं। उनकी फ़ैन को उनकी यह बात काफ़ी ज़्यादा पसंद आ रही हैं। बता दें कि इस गाने को टाइम ऑडियो और राज वीएफएक्स द्वारा निर्मित किया गया हैं। राम भक्त इस गाने को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं।

sukhwinder.jpgसुखविंदर अपनी पावर पेशकश से काफ़ी ज़्यादा ख़ुश हैं। बता दें कि जिन्होंने इस गाने को गाया है और कंपोज किया है वह कहते हैं कि- मैं हमेशा से ही भगवान श्री हनुमान जी का भाग रहा हूँ और मुझे भागती गाने गाना काफ़ी ज़्यादा पसंद है भक्ति ध्वनि मुझे भाती हैं।

आगे कहते हैं कि भगवान श्री हनुमान जी की कृपा से ही मेरा यह सपना पूरा हुआ हैं। टाइम ऑडियो ने गाने के लिए अपनी तरह का पहला लाइव एक्शन + एनीमेशन आधारित संगीत वीडियो तैयार करके, गाने को और अधिक ऊंचाइयों पर ले लिया है और अब सबसे शुभ श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामजी का आशीर्वाद प्राप्त करने में सक्षम होना सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मैं चाहूंगा कि श्री हनुमानजी का हर भक्त मेरे साथ यह गीत गाएं।’

बता दें ये म्यूज़िक वीडियो बाक़ी म्यूज़िक वीडियो से बहुत अलग हैं। इस म्यूज़िक वीडियो में लाइव एक्शन और एनीमेशन का अनोखा मेल हैं। उसकी डिजाइनिंग चिराग चंद्रकांत भुवा और शंभू जे सिंह द्वारा की गई है। वहीं इस गाने के डायरेक्टर राजीव खंडेवाल है।

यह भी पढ़ें

मां बनीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं’ फेम एक्ट्रेस Mohena Singh

newsletter

अगली खबर

right-arrow

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top