बॉलीवुड

sonu nigam revealed that lata mangeshkar had stage fear | मंच पर जाने से डरती थीं लता मंगेशकर, मुकेश के निधन के बाद परफ़ॉर्मेंस देना कर दिया था बंद

open-button


आपको बता दें कि इस शो के माध्यम से सोनू निगम, अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश, नीति मोहन, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, अमित, कुमार, जतिन पंडित, जावेद अली, ऐश्वर्या मजूमदार, स्नेहा पंत, प्यारेलाल जी, पलक मुच्छल और अन्वेशा ने दिग्गज लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए 18 सबसे बड़े भारतीय गायकों ने हाथ मिलाया है।

sonu nigam revealed that lata mangeshkar had stage fear6 फरवरी 2022 को दिग्गज गायिका ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऐसे में गायिका को याद करने के लिए स्चार प्लस ने अनोखी पहल की है। इसके लिए इन्होंने शो शुरू किया है। यह शो स्टार प्लस पर हर रविवार शाम 7 बजे प्रसारित होता है। यह शो गजेंद्र सिंह द्वारा बनाया गया है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर जाने से सबी को गहरा धक्का लगा है। ये संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति थी। इस शो के जरिए स्वर कोकिला को याद किया जाता है।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top