बॉलीवुड

song jhoome jo pathaan release on youtube on 22 december, shahrukh khan and deepika film got 1 million views in 30 minutes | सॉन्ग ‘jhoom ke pathan’ हुआ रिलीज, 30 मिनट में 1 मिलियन व्यूज

jjpathaan.jpg


Jhoome Jo Pathaan : शाहरुख और दीपिका की फिल्म पठान का नया गाना आज रिलीज हो चुका है। इस गाने रिलीज हुए अभी 6 मिनट ही हुए है और इस सॉन्ग को 750k व्यूज मिल चुके है और 30 मिनट में 1 मिलियन व्यूज मिले।

Jhoome Jo Pathaan Release : फिल्म पठान का सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ ठीक 11 बजे 22 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुआ। इस सॉन्ग ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस सॉन्ग में जहां एक ओर शाहरुख खान अपना सिग्नेचर स्टेप करते दिखे तो वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण का हॉट अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। सॉन्ग jhoome jo pathaan में Deepika Padukone और shahrukh khan की लाजवाब केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म ‘पठान’ से ज्यादा फिल्म का सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ काफी चर्चा में रहा। जिसकी वजह है फिल्म के song besharam rang में दीपिका की पहनी हुई भगवा रंग की बिकनी। अब फिल्म pathaan का दूसरा गाना youtube पर रिलीज हो चुका है और आते ही इस सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। फिल्म pathan में shah rukh khan और deepika padukone का सिजलिंग लुक फैंस को काफी लुभा रहा है।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top