सभी फोटो पर कमेंट्स कर उनको मां बनने की बधाई दे रहे हैं. फोटो तेजी से आग की तरह फैल रही है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फोटो एक दम फेक है यानी नकली है. एक्ट्रेस ने अभी तक बच्चे को जन्म नहीं दिया है. फोटो को फोटोशॉप करके बनाया गया है.
‘Gangubai Kathiawadi’ के बाद क्या है ‘हीरामंडी’ की कहानी? जिसपर Sanjay Leela Bhansali बना रहे हैं Netflix Series
One word – obsessed.
Another word – magical.#SonamKapoor, ladies and gentlemen. pic.twitter.com/GegfAxc7wh— Filmfare (@filmfare) June 8, 2022
दरअसल, एक ऑरिजनल फोटो पर सोनम कपूर की फोटो को फोटोशॉप के जरिए लगया गया है और एक्ट्रेस मां बन चुकी हैं ऐसी झूठी खबर को वायरल किया जा रहा है. सोनम और आनंद ने इसी साल मार्च में जल्द पेरेंट्स बनने की घोषणा की, तब से सोनम की प्रेग्नेंसी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया सामने आई हैं. बता दें कि सोनम और आनंद ने पने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में साल 2018, मई में शादी की थी.
वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, सोनम कपूर आने वाले दिनों में फिल्म ‘ब्लाइंड’ में दिखाई देंगी. फिल्म में सोनम कपूर के अलावा पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई कोरियाई फिल्म की हिंदी रीमेक है. सोनम कपूर काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं और उनके फैंस इस फिल्म में उनको देखने के बेकरार हैं.
Anil Kapoor ने लॉन्च की Sanjeev Kumar की बायोग्राफी, शेयर किए दिवंगत एक्टर से जुड़े यादगार किस्से
.
Source
