बॉलीवुड

Shweta Bachchan Nanda Has Been A Part Of Amitabh Bachchan’s Film Sholay | पिता Amitabha Bachchan की इस हिट फिल्म का बेटी Shweta Bachchan रह चुकी हैं बड़ा हिस्सा, निभाया था अहम किरदार

open-button


जैसे अमिताभ अपने दौर से लेकर अब तक खुद बड़े दिग्गज एक्टर है. उनकी पत्नी सासंद बनने से पहले एक बेहतरीन अभिनेत्री रही हैं. उनका बेटा अभिषेक बच्चन भी एक दमदार एक्टर हैं और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, जो काफी समय बाद साउथ फिल्म ‘PS 1’ से बड़े पर्दे पर छाने वाली हैं, लेकिन उनकी बेटी स्वेता बच्चन ननंदा (Shweta Bachchan Nanda) केवल सोशल मीडिया पर रहती हैं.

वो हमेशा से ही फिल्मी लाइमलाइट से दूर रहती आई हैं ऐसा सभी जानते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक दम गलत बात है. स्वेता बच्चन भी काफी समय पहले ही अपना बॉलीवुड डेब्यू दे चुकी हैं. जी हां, वो भले ही फिल्म में नजर नहीं आईं, लेकिन अपने पिता इस हिट फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं और उस फिल्म का नाम है ‘शोले’. स्वेता का इस फिल्म में काफी योगदान है, जिसके बारें में बिग बी ने खुद खुलासा किया था.

यह भी पढ़ें

Shah Rukh Khan ने अपने पिता को सबसे सक्सेसफुल फेलियर क्यों बताया? वैसी मौत नहीं चाहते थे एक्टर

अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी उनकी इस फिल्म का हिस्सा थीं. बिग बी के इस बारे में बात करते हुए बताया कि ‘जब शोले की शूटिंग चल रही थी उस समय उनकी पत्नी जया प्रेग्नेंट थी, यानी वो श्वेता को जन्म देने वाली थी, तो वो लगातार सेट पर आया करती थीं’.

अमिताभ बताते हैं कि ‘अब भी मैं कभी श्वेता से बात करता हूं तो कहता दूं कि आपने भी ‘शोले’ में काम किया हैं. ये सुनकर वहां बैठे तमाम लोग हसंने लगते हैं’. इसके अलावा स्वेता बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ साल 2018 में एक ऐड में भी नजर आ चुकी हैं, जिसका वीडियो उन्होंने खुद शाझा किया था.

यह भी पढ़ें

Kartik Aaryan को यूरोप में दिखाना पड़ा अपना आधार कार्ड, आ गई थी ऐसी नौबत

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top