वो हमेशा से ही फिल्मी लाइमलाइट से दूर रहती आई हैं ऐसा सभी जानते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक दम गलत बात है. स्वेता बच्चन भी काफी समय पहले ही अपना बॉलीवुड डेब्यू दे चुकी हैं. जी हां, वो भले ही फिल्म में नजर नहीं आईं, लेकिन अपने पिता इस हिट फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं और उस फिल्म का नाम है ‘शोले’. स्वेता का इस फिल्म में काफी योगदान है, जिसके बारें में बिग बी ने खुद खुलासा किया था.
Shah Rukh Khan ने अपने पिता को सबसे सक्सेसफुल फेलियर क्यों बताया? वैसी मौत नहीं चाहते थे एक्टर
T 2870 – Emotional moment for me .. tears welling up every time I see it .. daughters are the BEST !! pic.twitter.com/7Jes2GDPBo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 17, 2018
अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी उनकी इस फिल्म का हिस्सा थीं. बिग बी के इस बारे में बात करते हुए बताया कि ‘जब शोले की शूटिंग चल रही थी उस समय उनकी पत्नी जया प्रेग्नेंट थी, यानी वो श्वेता को जन्म देने वाली थी, तो वो लगातार सेट पर आया करती थीं’.
अमिताभ बताते हैं कि ‘अब भी मैं कभी श्वेता से बात करता हूं तो कहता दूं कि आपने भी ‘शोले’ में काम किया हैं. ये सुनकर वहां बैठे तमाम लोग हसंने लगते हैं’. इसके अलावा स्वेता बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ साल 2018 में एक ऐड में भी नजर आ चुकी हैं, जिसका वीडियो उन्होंने खुद शाझा किया था.
Kartik Aaryan को यूरोप में दिखाना पड़ा अपना आधार कार्ड, आ गई थी ऐसी नौबत
.
Source
