इस दौरान देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने धोती स्कर्ट के साथ ब्लाउज पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने इसके साथ श्रग को कैरी किया है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक्ट्रेस का ये आउटफिट काफी ट्रेंडी है, लेकिन एक्ट्रेस इस आउटफिट में काफी अनकंफर्टेबल नजर आ रही हैं। कभी वो अपनी स्कर्ट संभालती दिखीं तो कभी ब्लाउज को ठीक करती देखी गईं।
शिल्पा शेट्टी के हाथों का मेकअप करना भूले मेकअप आर्टिस्ट, असलियत देख लोग हुए शॉक्डhttps://t.co/eLu3psEELo
— Rakesh Misra (@Rakesh0522) June 1, 2022
पैपराजी ने जैसे ही उन्हें देखा उनके पास भागते हुए चले आए और तस्वीर लेने के लिए रिक्वेस्ट करने लगें। इस पर शिल्पा ने उन्हें रोका और पहले अपना ब्लाउज ठीक किया। जो कि कैमरे में कैद हो गया, लेकिन लोगों ने जो गौर किया वो थे उनके हाथ। उनके हाथ देख कर ऐसा लग रहा था कि मानो मेकअप आर्टिस्ट उनके हाथों पर मेकअप लगाना भूल गया, जिस कारण उनके हाथ हद से ज्यादा पतले नजर आ रहे थे। इस दौरान उनके हाथ की हड्डियां साफ नजर आ रही थीं।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कितने पतले हाथ हैं।’
एक अन्य यूजर ने शिल्पा के मेकअप का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘मेकअप आर्टिस्ट भूल गया हाथ का मेकअप।’
वहीं, एक यूजर ने कहा, ‘हेल्थी होने का मतलब हड्डी नहीं होता। इसके हाथ कितने खराब दिख रहे हैं।’
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी फिल्म ‘निकम्मा’ के साथ ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आएंगी।
.
Source
