फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा कि वह अपनी बेटी सुहाना की वजह से ब्रेक पर थे। शाहरुख खान ने कहा, ‘सुहाना न्यूयॉर्क में पढ़ाई करने के लिए चली गई थी। ऐसे में आठ महीने तक उन्होंने सुहाना के फोन का इंतजार किया कि वो मुझे कॉल करेगी।’
‘बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे’ वाले बयान पर मचा बवाल
#ShahRukhKhan𓀠 @iamsrk talks about #DDLJ film & Aryan, Suhana and Little AbRam still loving the film at the #DDLJ Special Screening at #RedSeaInternationalFilmFestival #RedSeaIFF22 #RedSeaIFF pic.twitter.com/ZCfAkI7BNP
— ♡♔SRKCFC♔♡™ (@SRKCHENNAIFC) December 2, 2022
उन्होंने आगे बताया कि ‘एक दिन मैंने ही सुहाना को फोन मिला दिया और पूछा कि क्या अब मैं काम करना शुरू कर सकता हूं? इस पर सुहाना ने कहा, आप काम क्यों नहीं कर रहे हो? मुझे लगा कि तुम जब न्यूयॉर्क में अकेला फील करोगी तो तुम मुझे कॉल करोगी… शाहरुख की इस बात को सुन सुहाना ने कहा नहीं… मुझे यहां पर बहुत मजा आ रहा है। प्लीज मुझ से दूर रहें…।
#ShahRukhKhan Kissed by his wife Gauri Khan and Daughter Suhana Khan @iamsrk #BangladeshAwaitsPathaan pic.twitter.com/cOzsBMg9wQ
— Asmat Khan Srkian ❁ (@MrAsmat555) April 1, 2022
This comment by King #ShahRukhKhan𓀠 @iamsrk’s on #Suhana’s Instagram post 😭🥺🥹❤️ pic.twitter.com/VV1mkJlbgA— ♡♔SRKCFC♔♡™ (@SRKCHENNAIFC) August 23, 2022
वर्कफ्रंट की बात करें तो किंग के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स हैं। अगले साल शाहरुख खान की अगले साल पठान, जवान और डंकी सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। सबसे पहले पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी, जिसको देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन ने लगाया पान
.
Source
