Shahrukh Khan Jawan Dialogue: शाहरुख खान जितना माहिर फिल्म बनाने में हैं, उतने ही माहिर वो फिल्म को प्रमोट करने में भी हैं। जवान के बाप वाले डायलॉग से शाहरुख खान ने करोड़ों का प्रमोशन कर दिया है।
वह पूरे समय मीडिया से दुरी बनाए हुए थे। लेकिन फिल्म को अपनी रणनीति के अनुसार प्रमोट किया था। उन्होंने ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखा और भी अन्य तरीके अपनाए। नतीजा फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उन्होंने फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
शाहरुख खान की जवान के लिए कमाल की रणनीति
इस बार जवान लेकर भी उनकी रणनीति सेम है। वह फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन फैन्स के साथ उन्होंने गजब का कनेक्शन बना रखा है। फिर चाहे वह सोशल मीडिया हो या फिर फिल्म की रिलीज से सात दिन पहले जवान का ट्रेलर रिलीज करना हो।
जानिए क्या है वो डायलॉग
फिल्म जवान का जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जिसके बाद से एक डायलॉग की खूब चर्चा हो रही है। डायलॉग में शाहरुख कहते हैं, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर’ शाहरुख के इस डायलॉग को लोग समीर वानखेड़े और उन तमाम लोगों पर तंज की तरह देख रहे हैं, जिनकी वजह से उनके बेटे आर्यन को जेल जाना पड़ा था।
.
Source
