मुंबईPublished: Oct 13, 2023 08:26:09 am
Jawan Box Office Collection Day 36: गुरुवार को भी ‘जवान’ ने अपना बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया है फिल्म ने 36वें दिन भी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है।
जवान ने 36वें दिन शानदार कलेक्शन किया है
Box Office Collection: 12 अक्टूबर गुरुवार को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) को रिलीज हुए 36 दिन पूरे हो गए हैं ऐसे में फिल्म अपना बेस्ट देती नजर आ रही है हालांकि फिल्म की कमाई पहले जैसी नहीं रही पर फिल्म और फिल्मों से बेहतर कर रही है। फिल्म को 13 अक्टूबर यानी शुक्रवार को भी नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है ऐसे में कोई भी फिल्म 99 रुपए में देखी जा सकती है इसका फायदा शुक्रवार को जवान को जरुर होगा जिसने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी थी वह देख सकते हैं वहीं, Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार रिलीज के 36वें दिन यानी गुरुवार को शानदार कलेक्शन किया है फिल्म का 12 अक्टूबर को कलेक्शन सामने आ गया है।
.
Source
