बॉलीवुड

Shahrukh Khan film Dunki is a copy of Farah Khan script | Farah khan की स्क्रिप्ट की कॉपी है Shahrukh Khan की फिल्म डंकी! डायरेक्टर ने खुद किया खुलासा

script


locationमुंबईPublished: Nov 17, 2023 03:06:46 pm

Shahrukh Khan film Dunki: फराह खान ने एक चैट शो में बताया है कि शाहरुख खान ने हैप्पी न्यू ईयर के पुराने संस्करण को अस्वीकार कर दिया था। लेकिन डंकी की कहानी उनकी स्क्रिप्ट के समान दिखती है।

shahrukh_khan_film_dunki_is_a_copy_of_farah_khan_script.jpg

फराह खान और शाहरुख खान

Shahrukh Khan Film Dunki: पठान और जवान जैसी सफल फिल्में करने के बाद शाहरुख खान अब अपनी अगली फिल्म ‘डंकी’ पर काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। ‘डंकी’ का पहला टीजर फिल्म की कहानी की एक झलक देता है, जो कुछ ऐसे लोगों के बारे में है। वो अमेरिका जाना चाहते हैं। अब इसी पर फराह खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने कुछ साल पहले शाहरुख खान को एक ऐसी ही स्क्रिप्ट दी थी। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। क्योंकि उन्हें लगा कि वह इस भूमिका को निभाने के लिए “बहुत बूढ़े” हैं।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top