मुंबईPublished: Sep 16, 2023 01:16:41 pm
Jab We Met 2: 16 साल पहले आई शाहिद कपूर और करीन की फिल्म ‘जब वी मेट’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
‘जब वी मेट’ के सिक्वल में नजर आएंगे शाहिद कपूर और करीन कपूर खान!
Shahid Kapoor And Kareena Kapoor Work Together: करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की ‘जब वी मेट’ फिल्म 2007 की बेस्ट फिल्म कही जाती है। इस फिल्म के चाहे गाने हो या करीना कपूर के डायलॉग हर चीज ने वाहवाही लूटी थी। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और आज भी ये फिल्म लोगों के दिलों पर राज करती है। अक्सर फैंस इस फिल्म के सिक्वल पर बात करते रहे हैं। अब 16 साल बाद जो शाहिद और करीन को साथ देखना चाहते थे उनकी ख्वाहिश पूरी हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘जब वी मेट’ के सीक्वल की आने की तैयारी हो रही है।
.
Source
