‘लोगों की इतनी नफरत मिल रही है…’, Shamshera के फ्लॉप होने पर छलके Sanjay Dutt के आंसू; शेयर किया इमोशनल पोस्ट
#ShahRukhKhan already predicted 😂.#ranveersingh pic.twitter.com/zL8Kp2LhGC
— SRKHOLIC (@savagetroller1) July 21, 2022
रणवीर सिंह के अतरंगी फैशन सेंस को लेकर ‘कॉफी विद करण’ के दौरान बात करते हुए करण जौहर ने शाहरुख खान से पूछा था कि ‘अगर उन्होंने कभी सुना कि रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है?. करण के इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने मजाक में कहा था कि ‘कपड़े पहनने के लिए और कपड़े न पहनने के लिए होंगे पक्की बात है’. वहीं अगर देखा जाए तो 5 साल बाद उनकी ये बात बिल्कुल सच होती नजर आ रही है. रणवीर सिंह पर न्यूड फोटोशूट को लेकर गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है. उनकी न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
.@RanveerOfficial: the Last Bollywood Superstar https://t.co/mMuFPyFP44 pic.twitter.com/eQkD3baj17
— Paper Magazine (@papermagazine) July 21, 2022
साथ ही उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल का सामना भी करना पड़ा है. लोग उनकी फोटो पर तरह-तरह के मीम्स बनाते नजर आ रहे हैं. वहीं एक्टर पर ‘महिलाओं की भावनाएं को ठेड’ पहुंचाने का आरोप लगा है. एक्टर के बचाव में कई बड़े सेलेब्स भी उतरे हैं. हालांकि, खुद अभी तक रणवीर सिंह का इस मामले पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो इस फोटोशूट के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं शाहरुख खान भी ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं.
Ranbir Kapoor से लेकर Dharmendra-Sunny Deol तक ये कलाकार ‘डाकू’ बन बॉक्स ऑफिस पर मचा चुके हैं कोहराम, कुछ रहे हिट तो कुछ हुए फ्लॉप
.
Source
