ये बात तो दोनों के फैंस जानते ही होंगे कि सलमान और साहरुख दोनों पड़ोसी हैं। जहां शाहरुख अपने बंगले मन्नत में रहते हैं, तो वहीं उनके इस बंगले के पीचे सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। दोनों के घर काफी आलीशान है। एक बार एक्टर और निर्देशक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) भी अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं।
‘इंडियन Amber Heard हैं Alia Bhatt’, सोशल मीडिया पर उठी #BoycottAliabhatt की मांग; क्यों नहीं देखना चाहते लोग ‘Darlings’?
#SalmanKhan reveals he was offered Mannat before #ShahRukhKhan, reveals why he declined pic.twitter.com/mSe7m1czOK
— IndoGraphy (@Indography_) August 4, 2022
बताया जाता है कि शाहरुख खान और सलमान खान एक समय पर एक दूसरे से बात नहीं किया करते थे, लेकिन फिर भी एक दूसरे के बुरे वक्त में हमेशा से साथ रहे हैं। हाल में एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान सलमान खान से पूछा गया कि शाहरुख के पास ऐसा क्या है जिसे पाना उनकी चाहत है? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि ‘उनका बंगला मन्नत’।
सलमान ने आग बताया कि ‘इसका ऑफर पहले मेरे पास आया था, तब मैंने शुरुआत ही की थी। मेरे डैड ने बोला कि इतन बड़े घर में तुम करोगे क्या। अब मैं शाहरुख से पूछना चाहता हूं कि इतने बड़े घर में तू करता क्या है?’। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान आ रही है। खबरें आ चुकी हैं कि सलमान इसमें कैमियो देंगे।
‘ये उनका काफी बोल्ड…’, Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट पर ये क्या बोल गए Aamir Khan? फैंस ने पकड़ लिया सिर
.
Source
