बॉलीवुड

Salman Khan Was The Owner Of Shah Rukh Khan’s Bungalow Mannat | Shah Rukh Khan के पास ऐसा क्या है जिसकी Salman Khan को है चाहत? लेकिन पिता सलीम खान ने नहीं होने दिया ऐसा

open-button


ये बात तो दोनों के फैंस जानते ही होंगे कि सलमान और साहरुख दोनों पड़ोसी हैं। जहां शाहरुख अपने बंगले मन्नत में रहते हैं, तो वहीं उनके इस बंगले के पीचे सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। दोनों के घर काफी आलीशान है। एक बार एक्टर और निर्देशक महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) भी अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं।

एक्टर ने सलमान के बारे में बात करते हुए बताया था कि ‘सलमान बहुत साधारण तरीके से रहते हैं। सोफे पर पड़े रहते हैं और एसी भी नहीं चलाते’। अब एक इंटरव्यू में ये सामने आया है कि सलमान कान मन्नत को पहले खरीदने वाले थे, लेकिन उनके पिता सलीम खान ने मना कर दिया था। जी हां, आप भी ये बात सुनने के बाद चौंक गए होंगे।

यह भी पढ़ें

‘इंडियन Amber Heard हैं Alia Bhatt’, सोशल मीडिया पर उठी #BoycottAliabhatt की मांग; क्यों नहीं देखना चाहते लोग ‘Darlings’?

बताया जाता है कि शाहरुख खान और सलमान खान एक समय पर एक दूसरे से बात नहीं किया करते थे, लेकिन फिर भी एक दूसरे के बुरे वक्त में हमेशा से साथ रहे हैं। हाल में एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान सलमान खान से पूछा गया कि शाहरुख के पास ऐसा क्या है जिसे पाना उनकी चाहत है? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि ‘उनका बंगला मन्नत’।

सलमान ने आग बताया कि ‘इसका ऑफर पहले मेरे पास आया था, तब मैंने शुरुआत ही की थी। मेरे डैड ने बोला कि इतन बड़े घर में तुम करोगे क्या। अब मैं शाहरुख से पूछना चाहता हूं कि इतने बड़े घर में तू करता क्या है?’। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान आ रही है। खबरें आ चुकी हैं कि सलमान इसमें कैमियो देंगे।

यह भी पढ़ें

‘ये उनका काफी बोल्ड…’, Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट पर ये क्या बोल गए Aamir Khan? फैंस ने पकड़ लिया सिर

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top