बॉलीवुड

salman khan to aamir khan jawan break 9 movie record dangal pk shahruk | सलमान हो या आमिर, हर कोई शाहरुख के आगे हुआ ढे़र, 9 दिनों में ‘जवान’ ने 6 फिल्मों को चटाई धूल

script


Jawan Break Record: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर ली है।

Salman Khan And Aamir khan Movie: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर साउथ सुपरस्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म ‘जवान’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है और 9वें दिन ही 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इस दौरान फिल्म जवान ने कई बड़े स्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिए हैं। अब सिर्फ जवान से 4 फिल्में ही आगे हैं ऐसा माना जा रहे हैं वह इन सबको भी जल्द पीछे छोड़ देंगे। आईये जानते हैं ऐसी वो कौन सी फिल्में है जिन्हें शाहरुख ने मात दी है और कौन सी वो स्टार्स है जो अभी भी उनसे आगे हैं…

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top