इतना ही नहीं सलमान खान भी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी सजक नजर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने गन के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था, जो एक्सेप्ट कर लिया गया है. सलमान खान ने पिछले महीने 22 जुलाई को अपने पास अपनी खुद की गन रखने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदिन दिया था.
जब बॉलीवुड में बैन हो गई थीं Mumtaz, बात तक नहीं किया करती थी बाकी एक्ट्रेसेस; Shammi Kapoor करना चाहते थे शादी
Just IN: Megastar #SalmanKhan gets arms license.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) August 1, 2022
इसके अलावा बताया जा रहा है कि उन्होंने गन के साथ-साथ सलमान अब बुलेट प्रूफ कार में चलेंगे. सलमान खान और उनके पति सलीम खान को मिले धमकी भरे पत्र के बाद दोनों की सुरक्षा में कोई चुक न हो इसके लिए काफी ध्यान रखा गया था, जिसके बाद अब सलमान खान को खुद की गन मिल चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
बात दें कि 29 मई को ग्लोबर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Mosewala) की दिन दहाडे़ गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था, जिसने कथित तौर पर खुलासा किया था कि ‘वो साल 2018 से ही एक्टर को जान से मारने की साजिश रच रहा है’. फिलहाल, वो पुलिस की हिरासत में हैं.
जब Salman Khan ने Kiara Advani से कहा था ‘बदल दो अपना नाम’
.
Source
