आज भले ही साथ नहीं है, लेकिन दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों की बॉन्डिंग के कई किस्से हैं, जो अनसुने हैं. आज हम आपको दोनों का एक ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं. खबरों की मानें तो सलमान खान को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं था कि कैट छोटे कपड़े जैसे स्कर्ट पहनें. इतना ही नहीं एक्टर ने इस बात को एक बार इंटरव्यू के दौरान भी कही थी.
इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने Ranbir Kapoor को कहा था – ‘Get Lost’, एक्टर की ऐसी हरकत से हो गई थीं परेशान
The best is yet to come, just wait for #SalmanKhan’s #Tiger3 🔥 pic.twitter.com/HT3ppYvULt
— Abhishek Lohia (अभिषेक लोहिया) (@JuniorLohia) July 21, 2022
सलमान खान ने एक बार एक प्रमोशन के दौरान भी सभी को ये कहकर चौंका दिया था कि ‘उन्हें कटरीना कैफ को स्कर्ट में देखना पसंद नहीं है’. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ‘एक बार उन्होंने कैटरीना को मिनी स्कर्ट में देखा तो उन्हें बहुत गुस्सा आया था, लेकिन तब उन्होंने कुछ कहा नहीं था’. इसके अलावा अपने एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने ये बात भी मानी थी कि उनको ऑनस्क्रीन किसी भी एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन देने में बेहद शर्म आती है.
यहां तक कि वे कैट को भी किस नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा सलमान और कैट का भले ही ब्रेकअप हो गया हो लेकिन ये दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं. वहीं दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो, दोनों जल्द ही एक साथ अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. फैंस भी उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं.
‘वो नहाने गया था तब…’, Ranveer Singh के बोल्ड फोटोशूट की Rakhi Sawant ने बताई ये वजह
.
Source
