मुंबईPublished: Sep 16, 2023 09:48:21 am
Salman Khan Ex Somy Ali: सोमी का कहना है कि सलमान ना तो संगीता बिजलानी के लिए वफादार रहे ना ही उनके लिए।
सलमान खान, बाएं में संगीता बिजलानी और दांयें सोमी अली के साथ।
Salman Khan Ex Somy Ali Shocking Revealation: 90 के दशक में सलमान खान के साथ रिश्ते में रहीं सोमी अली ने एक्टर के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सोमी का कहना है कि सलमान और संगीता की शादी के कार्ड तक छप चुके थे लेकिन एक्टर के चीट करने की वजह से ये शादी नहीं हो सकी। सोमी का कहना है कि सलमान उनके साथ फ्लैट में थे और संगीता ने दोनों को साथ देखने के बाद शादी तोड़ी थी। सलमान सोमी से पहले संगीता बिजलानी के साथ रिलेशन में थे।
.
Source
