सोमी अली का कहना है कि सीमा के फैसले पर वो ज्याद नहीं सोच रही लेकिन बच्चों की फिक्र है।
पाकिस्तान से चलकर अपने बच्चों के साथ भारत के नोएडा आई सीमा हैदर पर सोमी अली का भी रिएक्शन आया है। सलमान खान की पूर्व प्रेमिका सोमी अली ने कुछ समय पहले इस पर बयान दिया है। सोमी का कहना है कि मुझे सीमा के रिश्ते और बिना कागजों के भारत में एंट्री लेने पर एतराज नहीं है। ऐसा लगता है कि उसके पास दूसरा कोई ऑप्शन भी नहीं था। मेरी चिंता उसके बच्चों के लिए है। उसके बच्चों के लिए ये बहुत बड़ी घटना है। छोटे बच्चों का एक नई संस्कृति और अलग भाषा को समझने में जो दिक्कत आएगी, वो मुझे परेशान कर रही है। ये उन बच्चों के दिमागी हालत पर भी गलत असर डाल सकती है।
सोमी अली ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लोग प्यार से रहना चाहते हैं लेकिन राजनेता लोग ऐसा नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग अमन चाहते हैं, उनका वो बहुत सम्मान करती हैं। बताी दें कि सीमा हैदर को ऑनलाइन गेम खेलते हुए नोएडा के सचिन से प्यार हो गया था और वो नेपाल के रास्ते भारत आ गईं।
यह भी पढ़ें
‘हम आग से खेलते हैं…’ शाहरुख खान के ‘बेटे से पहले बाप’ डायलॉग का समीर वानखेड़े ने दिया जवाब?
.
Source
