लंबे बालों में सलमान काफी हैंडसम लग रहे थे। लाल और सफेद रंग के मोटिफ्स वाली ब्लैक लेदर जैकेट पहने हैंडसम ड्यूड लग रहे हैं सलमान खान। यह फोटो सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट की फोटो है। इस फोटो में उन्होंने ब्लैक शेड्स पहन रखे हैं। फैंस इस फिल्म में सलमान खान को फिर से एक बार बड़े बाल के लुक में देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं।
सलमान खान ने लुक किया शेयर
फैंस सलमान के इस लुक को बेहद पसंद कर रहें हैं। फैंस लगातार सलमान की इन तस्वीरों पर कमेंट पोस्ट कर रहें हैं। एक फैन ने सलमान खान के लुक के लिए खूब सारे हार्ट इमोजी बनाए हैं तो किसी फैन ने उनके लिए हॉट फायर इमोजी भेजा है। सलमान के लुक को देखकर फैंस कह रहें है फायर है यह लुक।
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) December 3, 2022
किसी का भाई किसी की जान की बात करें तो फरहाद सामजी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है तो वहीं सलमान खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में वेंकटेश, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, जगपति बाबू और टीवी स्टार शहनाज गिल भी नजर आएंगी। इस फिल्म से शहनाज गिल बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
.
Source
