TRAILER OUT AT 1:30 PM! #CirkusThisChristmas #RohitShettyProductionz #TSeriesFilms @TSeries pic.twitter.com/FQ8a3lR1On
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 2, 2022
दरअसल, हाल में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर (Cirkus Trailer) रिलीज के दौरान उनकी मोस्ट पॉपुलर फिल्म सीरीज ‘गोलमाल’ (Golmal) को लेकर भी बात हुई। साथ ही ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की अगली सीरीज यानी ‘गोलमाल 5’ (Golmal 5) की स्टार कास्ट का भी जिक्र हुआ और उनकी बातों से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद रणवीर रोहित की अगली फिल्म ‘गोलमाल 5’ में नजर आ सकते हैं।
‘सर्कस’ के ट्रेलर लॉन्च (Cirkus Trailer Launch) इवेंट पर जब Ranveer Singh से पूछा गया कि ‘क्या Rohit Shetty ‘बिग कॉमेडीवर्स’ क्रिएट कर रहे हैं?’, तो इसके जवाब में एक्टर कहते हैं कि ‘इसके साथ मैं रोहित शेट्टी के ‘कॉमेडीवर्स’ में आप सभी का विनम्रतापूर्वक स्वागत करता हूं’। वहीं रोहित शेट्टी कहते हैं कि ‘बहुत स्मार्ट आदमी है। अभी गोलमाल में आएगा ये’।
अस्पताल से वायरल हुई Jubin Nautiyal की तस्वीर, जाने कैसा है सिंगर का हाल?
Let the madness begin! Teaser out tomorrow! 💜🧡💛💚🤍#CirkusThisChristmas #RohitShetty @hegdepooja @Asli_Jacqueline @varunsharma90 pic.twitter.com/SQAKG7DGjT
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 27, 2022
इसी के साथ डायरेक्टर ने कंफर्म कर दिया है कि अगर वो ‘गोलमाल 5’ बनाएंगे तो इस बार रणवीर सिंह फिल्म का हिस्सा होंगे। वहीं इससे पहले अपने एक इंटरव्यू के दौरान ‘गोलमाल सीरीज’ (Golmal Series) में गूंगे का किरदार निभाने वाले एक्टर तुषार कपूर Tusshar Kapoor) ने इस बात को कंफर्म किया है कि ‘गोलमाल 5’ जरूर बनेगी और उन्हें उम्मीद है कि वो इस फिल्म का हिस्सा होंगे। साथ ही ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह ने भी रोहिट शेट्टी और उनकी फिल्मों की काफी तारीफ भी की।
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरा ‘भेड़िया’, आठवें दिन ढीली पड़ी कमाई
.
Source
