बता दे कि एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियों में ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के टीम का जोरदार स्वागत होते हुए दिख रहा हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस रिलीज से पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ के सितारे जुटे हुए हैं।
Brahmastra will ensure he becomes a PAN India star 🔥 https://t.co/WLflmQXJGG
— 𝓥. (@Tiger4rlife) May 31, 2022
मंगलवार को विशाखापट्टनम पहुंचे रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और निर्देशक एसएस राजामौली का यहां एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ हैं। बता दे कि फैंस ने फूल बरसा कर इन लोगों को भव्य स्वागत किया हैं। इस दौरान कई फीमेल फैंस रणबीर से मिलने के लिए बेताब नजर आईं। भीड़ ज्यादा होने के कारण सिक्योरिटी को सभी को रोकना पड़ा लेकिन रणबीर ने सभी का अच्छे से अभिवादन किया।
Wow…Crowd 😀😀 #Brahmastra#RanbirKapoorInVizag pic.twitter.com/H8vkgoRJhz
— R (@KattarKapoor) May 31, 2022
इस दौरान रणबीर व्हाइट कुर्ते पजामे में नजर आए, जिसके साथ उन्होंने ब्राउन सैंडल्स को पेयर किया। अयान मुखर्जी भी इस दौरान सफेद कुर्ते में रणबीर को मैच करते नजर आएं। बता दें कि हाल में फिल्म ब्रह्मास्त्र के पॉपुलर गाने का तेलुगु वर्जन रिलीज कर दिया गया है. केसरिया सॉन्ग को तेलुगु में कुमकुमा नाम से रिलीज किया गया, जिसे आलिया भट्ट सहित फिल्म के दूसरे सितारों ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया हैं।
बचपन से ही कैटरीना कैफ को नहीं मिला पिता का प्यार, पिता को लेकर कही थी ये इमोशनल बात
.
Source
