बॉलीवुड

Rakhi sawant says she offer rs35 prasad to god thats why she got adil khan Durrani | Adil Khan से भरा Rakhi Sawant का मन! कहा- ’35 रुपये का प्रसाद चढ़ाया तो ऐसा मिला, 1000 रु का चढ़ाती तो…’

open-button


इस मौके पर ये भी पूछा गया कि राखी हाल ही में आदिल की फैमिली से मिली थीं तो क्या शादी की बात हुई। इस पर राखी ने कहा कि वो लोग शादी की बात करने नहीं बल्कि ऐसे ही घूमने फिरने आए थे। हालांकि राखी ने सोचा था कि शादी पर भी बातचीत होगी। फिर क्या था राखी ने मीडिया को कहा कि दिल्ली अभी दूर है।

इससे पहले राखी ने आदिल संग शादी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि ‘बिग बॉस 16′ का हिस्सा बनना चाहती हैं। उन्होंने अगर हम बिग बॉस के घर में रहे, तो फिर बिग बॉस ही हमारी शादी करेंगे, निकाह करेंगे, मैं कहती हूं कि बिग बॉस हाउस में ही मेरा निकाह आदिल से करा दो। अगर हम गए तो आदिल भी बोलेंगे बिग बॉस में मेरी शादी करो ना। मैं इसके तैयार हूं।’

उन्होंने कहा कि आदिल की एक्स ने हमारी जिंदगी खराब कर दी है। वो आदिल को बार बार फोन करती है। वो आदिल को जान से मारने की धमकी देती है। वो मुझे भी फोन करती है। वो मुझे बताती है कि आदिल उससे अब भी प्यार करता है। इस बात को लेकर हमारा अक्सर झगड़ा हो जाता है।’

राखी ने ये भी कहा कि, हमारे रिश्ते को किसी की नजर लग गई है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मेरी वीडियो आदिल के परिवार को भेजते रहते हैं। मैं कॉमेडी करती हूं और छोटे कपड़े पहनती हूं. यह मेरी कमाई का जरिया है जो कि गलत है। मुझे अब शादी करनी है और मैं एक सुखी जीवन जीना चाहती हूं’।

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top