राखी कहती हैं कि ‘मेरे दोस्त रणवीर के लिए कोई कुछ नहीं कहेगा. यहां तक कि आदिल भी कुछ नहीं कहेगा’. इसके बाद पैपाराजी पूछते हैं कि ‘अगर आदिल ऐसा फोटोशूट कवाए तो आप क्या करेंगी?’, जिसका जवाब देते हुए वो कहती हैं कि ‘मार डालूंगी’. इसके बाद राखी, रणवीर सिंह के इस फोटोशूट के पीछे की कहानी बताती हैं.
‘मेरे खेल में मुझे ही हरा दिया’, Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट पर Poonam Pandey ने कही ये बात; यूजर बोले – ‘दोनों धब्बा हो’
Kya boli #rakhisawant apne dost #ranveersingh ke photo shoot par 😶🙄 pic.twitter.com/UH1dZPb5qo
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) July 22, 2022
राखी कहती हैं कि ‘देखिए, उसके पीछे की स्टोरी क्या है? रणवीर नहीं बता सकते, लेकिन उनकी मजबूरी थी. रणवीर की दोस्त बताएगी’. राखी कहती हैं कि ‘इतनी गर्मी हो रही है लंदन और अमेरिका में. अगला बंदा क्या करेगा? एसी चलाकर, कपड़े निकालकर वो बस नहाने गया था कि इतनी देर में दो बंदर आए और उनके कपड़े लेकर चले गए. तो ऐसे में रणवीर सिंह क्या करेगा?’.
राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद हर किसी की हंसी छूट रही है. इतना ही नहीं वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस को उनका ये बबली अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. इसके बाद पैपराजी उनसे कहते है कि ‘आपको रणवीर सिंह ने फॉलो किया कर लिया?’. इस पर राखी कहती हैं कि ‘वो मेरा दोस्त है आई लव यू भी बोला मुझे’.
‘हर बात पर कहने लगते हैं आतंकी’, गुजरात दंगों और फिल्म इंडस्ट्री पर बात करते हुए बोलीं Swara Bhaskar
.
Source
