
राजू के नाम पहचाने जाने वाले राजकुमार के पिता सुरेश हिरानी नागपुर में टाइपिंग संस्थान चलाते थे। राजू अपने पिता के साथ टाइपिंग इंस्टीच्यूट चलाते थे। लेकिन वह बचपन से ही एक्टर बनने का ख्वाब भी देखते थे। कुछ समय बाद वह थिएटर में काम करने लगे। वह उस दौरान नाटक लिखने और एक्टिंग का काम किया करते थे। यही समय था जब राजकुमार ने यह तय किया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में काम करेंगे। इसके लिए पिता ने ट्रेनिंग लेने की सलाह दी तो फिल्म इंस्टीच्यूट में डायरेक्शन के कोर्स में नहीं बल्कि एडिटिंग में एडमिशन मिल गया। फिर धीरे-धीरे छोटे-मोटे काम करते फिल्में बनाने लगे और कमाई में कई एक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजू की नेटवर्थ मात्र 5 फिल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी की कुल संपत्ति करीब 13 सौ करोड़ रुपए हैं।