राधिका ने इंटरव्यू में बताया कि ‘उन्होंने साल 2012 में हॉलीवुड कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर (Benedict Taylor) से शादी कर ली थी’. हालांकि, दोनों की शादी की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर नजर नहीं आती. राधिका आप्टे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं और न ही वो अपनी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करना पसंद करती हैं. राधिका अपने से जुड़ी कम ही जानकारियां सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. वहीं हाल में राधिका ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि ‘उनकी शादी का उनके पास एक भी फोटो नहीं है’.
सुहागरात पर प्रोड्यूसर ने की एक्ट्रेस बीवी Jean Harlow की पिटाई, बाद में पति की हुई मौत; आज तक नहीं सुलझा रहस्य
#RadhikaApte pic.twitter.com/q3UP1rlFPR
— FirstShowz 🇮🇳 (@firstshowz) July 5, 2022
साथ ही उन्होंने इसके लिए यही कारण बताया कि सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती हैं इसलिए साझा नहीं की. दोनों अक्सर ही लंदन से मुंबई और मुंबई से लंदन के बीच सफर करते रहते हैं. साथ ही राधिका ने कहा कि ‘मैं नहीं चाहती कि मेरी निजी जिंदगी सोशल मीडिया पर साझा हो’. खबरों की माने तो दोनों की मुलाकात साल 2011 में हुई थी, जब राधिका लंदन में थी और कंटेंपरेरी डांस सीख रही थीं. इसके बाद दोनों की बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार. इसके बाद दोनों ने साल 2012 में स्मॉल वेडिंग फंक्शन के दौरान शादी कर ली. इसके बाद साल 2013 में ऑफिशल सेरेमनी भी दी.
Happy birthday #RadhikaApte #Radhika was born on 07 Sept’1985 in #TamilNadu . She married Benedict Taylor in year 2012.
Actress talks very little about her personal life and is in a long distance relationship with her husband #BenedictTaylor. #Theri #MostEligibleBachelor #RC15 pic.twitter.com/4MCjZkjXpB
— Kangna fan 2022 (@Kangnafan2022) September 7, 2021
वहीं हाल में दिए अपने इंटरव्यू में राधिका आप्टे ने बताया कि ‘मेरी शादी बेनेडिक्ट से 10 साल पहले हुई है. हमने कोई फोटो नहीं क्लिक की, क्योंकि हम भूल गए थे’. साथ ही राधिका ने कहा कि ‘हमने डू इट योसेल्फ मैरिज की. हमने हमारे दोस्तों को बताया. खाना खुद बनाया और हमने शादी नॉर्दन इंग्लैंड में की. हमने कोई फोटो नहीं खिंचाई’.
राधिका आप्टे ने आगे बताया कि ‘हमारे आधे दोस्त फोटोग्राफर थे. हम सभी थे पर शादी की कोई फोटो नहीं है, जो कि एक तरफ से बहुत अच्छी बात हुई है’. इतना ही नहीं राधिका ने ये भी बताया कि ‘उनके पति खराब फोटो खींचते हैं, लेकिन अब वे बदल रहे हैं’. बता दें कि राधिका आप्टे को हाल ही ‘फोरेंसिक’ में देखा गया था.
दुष्कर्म के आरोपी Nithyanand के प्यार में पड़ी ये एक्ट्रेस, शादी तक की सोच ली बात
.
Source
