नई दिल्लीPublished: Dec 07, 2022 01:58:49 pm
Film ‘Bade Miyan Chote Miyan’: मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन प्रभास-स्टारर ‘सलार’ में अपनी भूमिका की घोषणा करने के बाद, अभिनेता एक और बड़े बजट प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। खबर है कि पृथ्वीराज अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का हिस्सा होंगे, तो क्या कट जाएगा अब टाइगर श्रॉफ का पत्ता।

Prithviraj Sukumaran in Film ‘Bade Miyan Chote Miyan’
Prithviraj Sukumaran: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अब Akshay Kumar के अलावा नजर आएंगे मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज। जी हां इस बात का खुलासा खुद फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने किया है। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि अब उनकी फिल्म bade miyan chote miyan में एक्टर पृथ्वीराज भी जुड़ गए हैं। उनकी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में पृथ्वीराज का रोल भी धमाकेदार होगा। पहले तो यह खबरें सामने आ रही थी कि फिल्म में पृथ्वीराज की एंट्री टाइगर श्रॉफ को भारी पड़ रही है, लेकिन जब टाइगर ने फिल्म ‘bade miyan chote miyan’ का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है तब से लोगों को यकीन हो चला है कि अब इस फिल्म में एक नहीं बल्कि तीन लीड हीरो होंगे। फिल्म में अक्षय कुमार और tiger shroff के बाद अब पृथ्वीराज की एंट्री ने इस फिल्म को फैंस के लिए और भी सरप्राइजिंग बना दिया है।
.
Source
