नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 10:28:39 am
आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है और 4 साल बाद किंग खान पठान बनकर सिनेमाघरों उतर गए हैं। लंबे समय बाद शाहरुख को इस रूप में देख फैंस बौखला गए हैं और फूले नहीं समा रहे हैं। फिल्म को देख निकले फैंस शाहरुख की इसे अब तक की बेस्ट एंट्री बता रहे हैं।

pathaan twitter review
लंबे इंतजार के बाद अखिरकार शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस की एक्साइटमेंट को देख मेकर्स ने सुबह 6 बजे रखा था फिल्म का पहला शो। पहले शो को देखने के लिए कुछ फैंस इस कदर एक्साइटेड थे कि रात में सिनेमाहॉल के बाहर ही सो गए थे।
.
Source
